रजनी, मुस्कान व हर्षिता रही अव्वल
जीजीआईसी कलालघाटी में आयोजति की गई खेल प्रतियोगिताएं
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जीजीआईसी कलालघाटी में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतियोगिताओं में रजनी, मुस्कान व हर्षिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
रविवार को जीजीआईसी कलालघाटी में एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रन फॉर यूनिटी में रजनी ने प्रथम, दिव्यांशी द्वितीय, निकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण में रजनी ने प्रथम, मुस्कान द्वितीय, हर्षिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में हर्षिता नेगी,आकांक्षा, रजनी, ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजू कपरवाण ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता के प्रतीक हैं, जिन्होंने राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने के लिए अतुलनीय कार्य किया। कहा कि आज के इस दौर में भी राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने वाले ऐसे ही महापुरुषों की आवश्यकता है। पार्षद राकेश बिष्ट ने राष्ट्रीय एकता को देश के लिए सबसे पहली आवश्यकता बताते हुए कहा कि जब हम एक रहेंगे तभी देश आगे बढ़ेगा और देश की उन्नति होगी। इस अवसर पर सभी स्वयंसेवियों ने स्वच्छता कार्यक्रम व देशभक्ति गीत भी गाये।