राजस्थान : माउंट आबू मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटी बस, 25 यात्री घायल

Spread the love

सिरोही ,। राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड क्षेत्र में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। माउंट आबू मार्ग पर वीर बावसी मंदिर के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार करीब 25 यात्री घायल हो गए, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस व छिपा बेरी चौकी की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कराया। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए एम्बुलेंस के जरिए ट्रॉमा सेंटर और नजदीकी अस्पताल भेजा गया। किसी तरह की जनहानि नहीं होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार, यह बस गुजरात से आए यात्रियों को लेकर माउंट आबू घूमने गई थी और वापसी के दौरान हादसा हुआ। फिलहाल सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है, लेकिन डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। हालांकि हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इससे पहले, 28 नवंबर को राजस्थान के कोटा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्लीपर बस अज्ञात वाहन से टकरा गई थी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के समय बस में सवार ज्यादातर यात्री सो रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि कई यात्रियों ने खिड़कियों के रास्ते बाहर निकलकर जान बचाई। हादसे में दोनों बस चालकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। उनमें से एक चालक का शव ड्राइवर सीट में बुरी तरह फंसा मिला।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह हादसा ओवरटेक करने के प्रयास के दौरान हुआ था। कहा जा रहा था कि दिल्ली से इंदौर जा रही बस के चालक को झपकी आ गई और बस आगे चल रहे वाहन में जा टकराई। अज्ञात वाहन टक्कर के बाद मौके से फरार हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *