हरिद्वार। सड़क हादसे में राजस्थान के श्रद्धालु की मौत हो गई। अज्ञात कार चालक के खिलाफ नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। रविन्द्र सिंह निवासी बलाई गांव कोटपुतली बहरोड़ राजस्थान ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 24 जून को उनके पिता कृष्ण सिंह गांव के कुलदीप सिंह, मोनू, कुलदीप और सोनू शर्मा के साथ गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आए थे। 25 जून की सुबह सभी लोग सप्तऋषि चौकी के पास स्थित भाई जी ढाबे पर नाश्ता कर रहे थे। इसी दौरान उनके पिता कृष्ण सिंह और सोनू शर्मा सड़क पार कर गाड़ी में बैठे मोनू को बुलाने जा रहे थे तभी तेज रफ्तार कार ने दोनों को टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद पुलिस ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। बाद में सोनू शर्मा की तबीयत में सुधार होने पर उसे छुट्टी मिल गई, लेकिन कृष्ण सिंह की हालत लगातार बिगड़ती चली गई। परिजन उन्हें एम्स से जयपुर के एसएमएस अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस कार चालक की पहचान में जुटी है।