राजस्थान से कोटद्वार पहुंचे बीस प्रवासी, क्वारंटाइन किया
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। सरकार की ओर से बाहरी राज्यों में फंसे प्रवासियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती शनिवार रात जयपुर राजस्थान से 20 प्रवासी कोटद्वार पहुंचे। सभी प्रवासियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।
राजस्थान के जयपुर से हरिद्वार तक ट्रेन से पहुंचे 20 प्रवासियों को शनिवार रात उत्तराखण्ड परिवहन निगम की दो बसों से कोटद्वार लाया गया। ग्रास्टनगंज स्थित दशहरा मैदान में पहुंचे सभी प्रवासियों का बस से उतरते ही स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन की ओर से सभी प्रवासियों को पदमपुर स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। नायब तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद ममगाई ने बताया कि सात दिन क्वारंटाइन में रखने के बाद प्रवासियों को उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा। क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासियों के रहने के साथ ही खाने की भी व्यवस्था करवाई गई है। ये सभी प्रवासी लॉकडाउन में जयपुर में फंसे हुए थे। वहीं, बदरीनाथ मार्ग स्थित प्रेक्षागृह में क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे 27 प्रवासियों को एक सप्ताह बाद उनके घर भेज दिया गया है।