राजस्थान के छात्रों ने एसआरटी परिसर का शैक्षिणिक भ्रमण किया
नई टिहरी : हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्वामी राम तीर्थ परिसर बादशाहीथौल में सरदार पटेल पुलिस और सुरक्षा व आपराधिक न्याय विश्वविद्यालय जोधपुर राजस्थान से छात्रों का समूह पांच दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंचा। छात्रों ने जनपद के पर्यटक स्थलों के भ्रमण के साथ ही एसआरटी कैंपस के विभागों से अहम जानकारियां जुटाई। राजस्थान के जोधपुर विश्वविद्यालय के छात्र पांच दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर एसआरटी परिसार में पहुंचे। मौके पर राजस्थान से पहुंचे छात्रों को विभाग के प्राध्यापकगणों, छात्र-संघ पदाधिकारियों एवं विषय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत किया। इन छात्रों को विभाग में संचालित कोर्स, पाठ्यक्रम सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी गई। इस दौरान छात्रों के दल ने स्थानीय पर्यटक स्थलों का भ्रमण भी किया। छात्रों को पुलिस प्रशासन की व्यवस्था, कर्तव्य और क्रियाकलाप की विस्तृत जानकारी दी गई। (एजेंसी)