जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पीटेलिटी, मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) कॉलेज में आयोजित फ्रेशर पार्टी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर समारोह में समा बांधा। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने पर रजत जदली को मिस्टर फ्रेशर और शीतल नेगी को मिस फ्रेशर का खिताब दिया गया।
बुधवार देर शाम को बलभद्रपुर बीईएल रोड स्थित महाविद्यालय के मैदान में आयोजित फ्रेशर पार्टी का कालेज के प्रबंध निदेशक बीएस नेगी, कार्यकारी निदेशक अजय राज नेगी, निदेशक प्रबंधन ले. कर्नल बीएस गुसाईं (सेनि.), डायरेक्टर पूनम नेगी और डायरेक्टर सौम्या नेगी ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत बीबीए की छात्राओं के समूह नृत्य के साथ हुआ। इसके बाद बीसीए, बीएससी-आईटी, बीबीए, बीएचएम, एमसीए और एमबीए के छात्र-छात्राओं ने हिंदी, गढ़वाली, राजस्थानी आदि गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी। फ्रेशर पार्टी का मुख्य आकर्षण रैंप प्रतियोगिता रही। जिसमें छात्र-छात्राओं ने रैंप पर कैट वाक, गीत, कविता, शोरो शायरी और नृत्य के माध्यम से जलवे बिखेरे। निर्णायक ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड हर्षपाल सिंह रावत, मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष सुरेंद्र जगवान, होटल मैनेजमेंट विभाध्यक्ष वीरेंद्र आर्य और असिस्टेंट प्रो. श्वेता चौधरी के द्वारा दिए गए अंकों के आधार पर पर रजत जदली को मिस्टर फ्रेशर और शीतल नेगी को मिस फ्रेशर, जबकि विश्वास मंझेडा को मिस्टर पर्फामर और खुशी रावत को मिस चार्मिंग का खिताब दिया गया। समारोह के अतिथियों ने सभी विजेताओ को शेसे और उपहार देकर सम्मनित किया। इसके बाद डीजे म्यूजिक का आयोजन किया गया, जिसमें देर रात तक छात्र-छात्राएं थिरकते रहे। समारोह में कार्यक्रम संयोजक असिस्टेंट प्रो. सपना नेगी रौथाण, जन संपर्क अधिकारी नरेश थपलियाल, कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष अनुराग सेमवाल, आईक्यूएससी प्रभारी प्रवीण त्रिपाठी, एडमिशन इंचार्ज विजय पंत आदि मौजूद रहे।