राजभवन की जूनियर नेशनल गोल्फ प्रतियोगिता रद्द, गवर्नर्स कप भी कैंसिल
नैनीताल। कोविड-19 के चलते राजभवन गोल्फ मैदान में होने वाली जूनियर नेशनल गोल्फ प्रतियोगिता रद्द हो गई है। इंडियन गोल्फ यूनियन की ओर से आयोजित यह प्रतियोगिता बीते वर्ष भी रद्द हो गई थी। इसके अलावा गवर्नर्स कप गोल्फ प्रतियोगिता भी स्थगित हो गई है, अब इसके सितंबर या अक्तूबर में होने की संभावना बनी हुई है। पर्यटन नगरी नैनीताल के राजभवन गोल्फ मैदान में जून के पहले सप्ताह व सितंबर में इंडियन गोल्फ यूनियन की ओर से जूनियर नेशनल अंडर-17 गोल्फ प्रतियोगिता कराई जाती थी। गोल्फ यूनियन की ओर से उक्त दोनों प्रतियोगिताओं को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा यहां दो दशक से गवर्नर्स गोल्फ प्रतियोगिता कराई जा रही है। बीते वर्षों में स्थानीय स्कूलों के विद्यार्थियों को गोल्फ प्रशिक्षण व उनके बीच प्रतियोगिता की पहल हुई, लेकिन दो वर्षों से उक्त प्रतियोगिताएं भी कोरोना की भेंट चढ़ गयी हैं। राजभवन गोल्फ कैप्टन, कर्नल हरीश साह ने बताया कि मई अंतिम सप्ताह में गवर्नस कप गोल्फ प्रतियोगिता कराई जाती है। इस वर्ष भी प्रतियोगिता नहीं हो सकी। उनके द्वारा नियमित रूप से गोल्फ कोर्स की मेंटीनेंस कराई जा रही है। देहरादून राजभवन से प्रतियोगिता के बाबत पत्राचार किया जा रहा है। यदि हालात अनुकूल हुए और देहरादून से हरी झंडी मिली तो सितंबर-अक्तूबर में प्रतियोगिता की संभावनाएं जताई जा रही है।