जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। श्री आदर्श रामलीला कमेटी की बैठक में राजेंद्र सिंह कैंतुरा को कमेटी का अध्यक्ष चुन लिया गया। उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा।
प्राचीन गणेश मंदिर परिसर में संरक्षक जयदेव सडाना की अध्यक्षता में श्री आदर्श रामलीला कमेटी की बैठक में रामलीला मंचन को लेकर विचार किया गया। निवर्तमान अध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल का तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो जाने पर बैठक में नए अध्यक्ष को चुना गया। श्री आदर्श रामलीला कमेटी की कार्यकारिणी के गठन और विस्तार का अधिकार भी नवनियुक्त अध्यक्ष कैंतुरा को दिया गया। बैठक में पीसी थपलियाल, निवर्तमान अध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, दिनेश असवाल, सुजीत अग्रवाल, पंडित रामकिशन पांडे, देवेंद्रमणि मिश्रा, दीपक उनियाल, राघव जोशी, आशीष उनियाल, सागर अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, कुशलानंद भट्ट, प्रभात पांडे के साथ ही रामलीला कमेटी के अन्य सदस्य भी बैठक में उपस्थित थे।