जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला अधिवक्ता संघ के सोमवार को हुए चुनावों में राजेंद्र सिंह नेगी अध्यक्ष और लक्ष्मी रावत उपाध्यक्ष निर्वाचित हुई। अध्यक्ष पद पर मुकाबला त्रिकोणीय, जबकि उपाध्यक्ष पद पर सीधा था। सभी निर्वाचित प्रत्याशियों को मुख्य चुनाव अधिकारी और सहायक चुनाव अधिकारी ने प्रमाण पत्र दिए। नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र नेगी ने कहा कि अधिवक्ताओं के कल्याण कोष और हर 5 साल में रिन्वूवल संबंधी लड़ाई भी लड़ी जाएगी।
अध्यक्ष पद पर राजेंद्र सिंह नेगी ने 18 मतों से, जबकि उपाध्यक्ष पद पर लक्ष्मी रावत ने 1 वोट से जीत हासिल की। इससे पूर्व सचिव और कोषाध्यक्ष सहित चार पदों पर एक-एक नामांकन होने की वजह से इन पदों पर चुनाव निर्विरोध हो गया था। सोमवार को सुबह करीब 9 बजे अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों के लिए अधिवक्ता सभागार में ही आयोग की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। डेढ़ बजे तक मतदान हुआ और इसके बाद तीन बजे से मतगणना शुरू की गई। संघ के चुनावों में कुल 86 वोटों में से 76 वोट पड़े। मुख्य चुनाव अधिकारी दिनेश गैरोला और सहायक चुनाव अधिकारी डीएन शाह ने बताया कि अध्यक्ष पद राजेंद्र सिंह नेगी को 42, अनुसूया प्रसाद उनियाल को 24 जबकि टीका प्रसाद उपाध्याय को 10 मत मिले। इस तरह से अध्यक्ष पद राजेंद्र सिंह नेगी ने 18 वोट से जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष पद पर मुकाबला काफी करीबी रहा। लक्ष्मी रावत को 38 तो कुसुम नेगी को 37 मत मिले, जबकि एक वोट अवैध रहा। इससे पहले सचिव पद गजेंद्र सिंह, सह सचिव स्वपनिल रतूड़ी, कोषाध्यक्ष पद पर अभिषेक सजवाण और पुस्कालय अध्यक्ष पद पर विमल अणथवाल निर्वाचित हो गए थे। उपाध्यक्ष लक्ष्मी रावत ने भी मतदाताओ का आभार जताते हुए कहा कि वकीलों के हितों को लेकर जो भी संभव हो सकेगा वह कदम उठाएं जाएंगे। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव परिणामों के बाद समर्थकों ने अधिवक्ता संघ भवन के आगे आतिशबाजी भी की।