राजेन्द्र भंडारी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पूर्व दर्जाधारी राज्य मंत्री एवं कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजेन्द्र भंडारी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर विधानसभा लैंसडौन में कार्यकर्ताओं के द्वारा जगह-जगह हवन यज्ञों का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के पूर्व दर्जाधारी राज्य मंत्री एवं संगठन महामंत्री राजेन्द्र भंडारी का दिल्ली स्थित गुरू तेग बहादुर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हवन यज्ञ करते हुए राजेन्द्र भंडारी के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना करते हुए एक बार फिर से जोश के साथ संगठन को मजबूती प्रदान करने की इच्छा व्यक्त की। इस मौके पर ग्राम सभा कलवाडी के ग्राम प्रधान नेत्र सिंह, ग्राम सभा भयांसू के ग्राम प्रधान दिनेश नेगी सहित कई कार्यकर्ताओं ने राजेन्द्र भंडारी के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है।