राजेंद्र हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार
अल्मोड़ा। भैसियाछाना ब्लॉक के सुपई गांव में चर्चित राजेंद्र हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक और आरोपी विनोद चंद्र तिवारी उर्फ बब्बू पुत्र को अल्मोड़ा मिलन चौक से गिरफ्तार कर जेल भे दिया है। मामले में अब तक पुलिस 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी। एक और आरोपी की अभी भी पुलिस तलाश कर रही है। गौरतलब है कि बीते 20 जुलाई को भैसियाछाना ब्लॉक के सुपई गांव निवासी मृतक राजेंद्र सिंह पुत्र नैन सिंह की ग्राम पल्यू कांचुला पुल के पास कुछ लोगों ने लांडी डंडों से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया था। 20 जुलाई की ही शाम को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी की रिपोर्ट पर राजस्व पुलिस क्षेत्र पल्यू में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया। मामले में आरोपियों की गिरफ्तार नहीं होने पर मामला रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर करना पड़ा। एसएसपी पीएन मीणा ने 27 जुलाई को मामले की जांच एसएसआई बसंती आर्या को सौंपकर हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिये। पुलिस की जांच में 11 लोग हत्याकांड में शामिल मिले। इसमें एक आरोपी विनोद चंद्र तिवारी उर्फ बब्बू पुत्र स्व. कैलाश चंद्रा तिवारी निवासी ग्राम सुपई तिवारीखोला को पुलिस ने सोमवार को अल्मोड़ा नगर के मिलन चौक के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में पुलिस अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। पुलिस टीम में अल्मोड़ा कोतवाली से निरीक्षक बसंती आर्या के अलावा एसआई मनोहर सिंह, कांस्टेबल संदीप सिंह, कांस्टेबल खुशाल राम, कांस्टेबल नारायण रावल, कांस्टेबल मान सिंह आदि शामिल रहे।