राजूहा शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी का विस्तार
बागेश्वर। राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जिला इकाई की यहां हुई बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। इस मौके पर विद्यालयों के बिजली कनेक्शन काटने का कड़ा विरोध किया। ग्लोबल बजट के समय बिलों का भुगतान करने का सुझाव दिया। सभी पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती पर बल दिया। प्रकटेश्वर मंदिर में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि लंबित एरियर भुगतान, जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक वरिष्ठता का निर्धारण समेत न्यायोचित मांगें शासन स्तर पर लंबित हैं। उनके समाधान के लिए संगठन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। संगठन की कार्यकारिणी में तीनों विकास खंडों के सदस्यों को तरजीह दी गई। जिला उपाध्यक्ष पद पर हरीश थापा, दमयंती देव, किरन साह, महिमन बघरी, गोकुल भट्ट, दीप पांडे, आनंद बल्लभ कर्नाटक, रमेश उपाध्याय शामिल हैं। इसी तरह संयुक्त मंत्री आनंद मोहन, हरकिशन लाल, मेहरबान सिंह, हरेंद्र नेगी, प्रीतम रावत, प्रेमा भट्ट, संगठन मंत्री प्रकाश सिंह धपोला, प्रेम चंद्र, नंदा बल्लभ तिवारी, पुष्पा रावत, प्रताप राम, कृष्णा गोस्वामी, शंकर टम्टा, दुर्गा लाल, लेखाकार पद पर रतन सिंह धपोला, लेखा परीक्षक नरेंद्र गोस्वामी का चयन किया गया। मीडिया प्रभारी का दायित्व हेम लोहुमी को सौंपा गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रमेश रावत तथा संचालन महामंत्री भुवन भट्ट ने किया। द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।