राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला –
-क्षेत्र में विकास कार्य करने और भवन निर्माण के नक्शा जल्द पास करवाने की मांग उठाई
ऋषिकेश। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने सोमवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नथुवावाला में एमडीडीए द्वारा भवन निर्माण के नक्शे पास नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने क्षेत्र में विकास कार्य करने और भवन निर्माण के नक्शा जल्द पास करवाने की मांग उठाई। सोमवार को राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने नथुवावाला में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा डोईवाला में जन समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। कोरोना से बचाव के लिए आमजन को लाइनों में धक्के खाने को मजबूर होना पड़ रहा है, लेकिन टीकाकरण नहीं हो पा रहा है। संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद कपरुवाण शास्त्री ने कहा कि साढ़े चार बर्ष व्यतीत होने के बावजूद भी डोईवाला विधानसभा के नथूवावाला में सड़क निर्माण नहीं हो पाया है। यहां बिजली की समस्या और क्षेत्र में एमडीडीए से स्थानीय जनता परेशान है। क्षेत्र में एमडीडी द्वारा भवन निर्माण के नक्शे पास नहीं किए जा रहे हैं। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी 10 वर्षों तक क्षेत्र में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण व नगर निगम द्वारा दखल अंदाजी नहीं की जाएगी। बावजूद उसके लगातार मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण लोगों के निर्माण कार्यों को लेकर चलान कर रहा है और जब क्षेत्र के लोग नक्शा पास कराने के लिए आवेदन करते हैं तो कृषि भूमि बोलकर नक्शा पास नहीं किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र में एमडीडीए के हस्तक्षेत्र को रोकने, सड़कों का निर्माण करने सहित अन्य विकास कार्य करने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में संगठन जिला उपाध्यक्ष सुनील थपलियाल, पंचायत संगठन नत्थनपुर ब्लॉक अध्यक्ष सचिन उनियाल, युकां प्रदेश सचिव नीरज भंडारी, युकां डोईवाला विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी, एनएसयूआई के नगर अध्यक्ष आरिफ, गौरव सेमवाल, रवि डबराल, गोविंद सिंह अधिकारी, जीत राम जोशी, सुखदेव उनियाल, सुंदर लाल डबराल, मोनिका उनियाल, मीना डोभाल, मालती मलियाल आदि शामिल रहे।