राजीव थपलियाल बने संघ के ब्लॉक अध्यक्ष

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय शक्षिक संघ विकासखंड द्वारीखाल संघ शाखा की नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें राजीव थपलियाल ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की।
बुधवार को विकासखंड द्वारीखाल की राजकीय शिक्षक संघ शाखा की शैक्षिक उन्नययन गोष्ठी का आयोजन किया गया। शैक्षिक उन्नययन गोष्ठी का आरंभ खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह नेगी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात राइंका द्वारीखाल की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई। अपने उदबोधन में खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को छात्र-छात्राओं को नई शिक्षा नीति के तहत नवाचारी शिक्षा के साथ व्यवाहारिक ज्ञान देने के लिए प्रेरित किया। वहीं विज्ञान, क्रीड़ा, इंस्पायर अवार्ड में विकासखंड के छात्र-छात्राओं द्वारा राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने पर शिक्षकों की सराहना की। गोष्ठी के दौरान शिक्षकों ने आज के समय में सरकारी विद्यालयों में घटती छात्र संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम में पाठ्यक्रम लागू करने व विद्यालयों के आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करके इस समस्या से निजात मिल सकती है। द्वितीय सत्र में ब्लाक कार्यकारिणी के लिए हुए चुनाव में अध्यक्ष पर राजीव थपलियाल ने विजय प्राप्त की। राजीव थपलियाल को 99 जबकि दूसरे उम्मीदवार दीपक नेगी को 53 मत मिले। मंत्री पद राजीव कंडवाल विजयी रहे। राजीव कंडवाल को 85 जबकि दूसरे उम्मीदवार हरेन्द्र राणा को 67 मत मिले। वहीं उपाध्यक्ष पद पर विवेक, महिला उपाध्यक्ष पर चंद्रकला शर्मा, संयुक्त मंत्री पद पर प्रत्युयंकार टॉक, महिला संयुक्त मंत्री पद पर गीता शर्मा व आय-व्यय निरीक्षक प्रदीप नेगी निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी शिक्षक किशोर डोबरियाल व रमाकांत डबराल की देख रेख में चुनाव संपन्न हुए। इस अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ के जिला संरक्षक जयदीप नेगी, जिला मंत्री विजेंद्र बिष्ट, अब्बल रावत, संजय रावत, मनोज काला, विजेंद्र तोमर, योगेश घिलिडियाल, राजेश भट्ट, भवान सिंह नेगी, विनय रावत, अनिल नेगी, गजेंद्र रावत, पूरण नेगी, शिवानी घनसेला और पूजा रावत सहित अन्य शिक्षक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *