राज्य आंदोलनकारी का हाई-वोल्टेज ड्रामा,कमरे में बंद कर आत्मदाह की धमकी
देहरादून। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मच गया जब वरिष्ठ आंदोलनकारीबीएल सकलानी ने खुद को शहीद स्मारक में कैद लिया। बंद कमरे में उनके पास पेट्रोल की जैरिकेन देख पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। सकलानी मांग की है कि आंदोलनकारी के लिए प्रशासन जल्द से जल्ल कार्रवाई करते हुए राज्य आंदोलनकारियों के लिएदस्तावेज का संग्रहालय बनाए।
मांग की है कि स्कूली पाठ्यक्रमों में राज्य आंदोलनकारियों के इतिहास के बारे में पढ़ाया जाए। प्रशासन के अधिकारियों ने कई बार उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकन वह नहीं मानें। पुलिस ने बमुश्किल वेल्डिंग कटर से टीन का दरवाजा तोड़क 65 वर्षीय सकलानी को बाहर निकाला।