राज्य आंदोलनकारियों के ब्लाक अध्यक्ष बने बाल गोविंद और महामंत्री रतूड़ी

Spread the love

उत्तरकाशी। राज्य आंदोलनकारी सयुंक्त समिति शाखा ब्लाक नौंगांव में नई कार्यकारणी का गठन किया। जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचे आंदोलनकारियों ने सर्वसम्मति से बाल गोविंद डोभाल को ब्लाक अध्यक्ष और राम प्रकाश को महामंत्री चुना है। रविवार को तहसील बड़कोट प्रांगण में राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें केंद्रीय संगठन के संरक्षक शोभाराम नौडियाल की अध्यक्षता में आंदोलनकारियों के हितों के लिए कार्य किये जाने पर बल दिया गया। इसके साथ ही आंदोलनकारियों ने नवीन कार्यकारणी का गठन करते हुए अध्यक्ष पद पर बाल गोविन्द डोभाल, उपाध्यक्ष पद पर सुन्दर लाल सिलवाल और सोबत सिंह चैहान, महामन्त्री पद पर राम प्रकाश रतुड़ी, सचिव पद पर रूकम सिंह रावत, कोषाध्यक्ष पद पर पूर्ण सिंह चैहान और उपकोषाधिकारी पद पर विनोद गैरोला जबकि कार्यकारणी सदस्यों में अर्जुन सिंह रावत, जगमोहन सिंह चैहान, बचन शाह, नागेंद्र दत्त गौड़, रघुवीर सिंह पंवार, चैन सिंह रावत, भजन सिंह राणा, मोहन सिंह रावत, लखपत सिंह भंडारी, राधाकृष्ण सेमवाल आदि का चयन निर्विरोध किया गया। इस मौके पर केंद्रीय कार्यकारणी सदस्य पृथ्वीराज कपूर, प्रताप सिंह चैहान, मदन सिंह पंवार, जीतपाल, नरोत्तम दत्त सेमवाल, गोविन्दराम रतुड़ी, तेग सिंह, भगवती प्रसाद भद्री, अवतार सिंह, रामप्रसाद, अष्टम सिंह, मोहन सिंह, सोबत सिंह, उपेन्द्र सिंह, त्रेपन सिंह, बलवीर सिंह, रघुवीर सिंह, हरि सिंह, किताब सिंह रावत, चैन सिंह, बीरवल सिंह, गणेश चंद रमोला, जगमोहन सिंह, मेदश्वर प्रसाद सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *