राज्य के सभी डिग्री कॉलेजों में शीघ्र ही कंप्यूटर लैबें बनाने की घोषणा
हल्द्वानी। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने बुधवार को राज्य के सभी डिग्री कॉलेजों में शीघ्र ही कंप्यूटर लैबें बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक डिग्री कॉलेज में 20 से 50 तक कंप्यूटर रखे जाएंगे। यह बात मंत्री रावत यहां गौलापार स्थित उच्च शिक्षा निदेशालय में एमआईएस पोर्टल का शुभारंभ करते हुए कही। इस दौरान मंत्री ने उच्च शिक्षा निदेशक के आवासीय भवन का शिलान्यास भी किया। एमआईएस पोर्टल का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि अब पोर्टल में राज्य के सभी 106 डिग्री कॉलेजों की पूरी जानकारी मिल सकेगी। छात्रों की संख्या स्टाफ की स्थिति आदि का पता चल सकेगा। इसके लिए सभी कॉलेजों में नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि छात्राओं की समस्या को देखते हुए राज्य के 15 डिग्री कॉलेजों में छात्राओं के लिए छात्रावास बनाए जाऐंगे। इसके लिए जल्द ही प्रस्ताव तैयार कराए जाएंगे। डिग्री कॉलेजों में हाईटैक साइंस लैब बनाए जाएंगे। हर ब्लाक में डिग्री कॉलेज बनेंगे। इसकी प्रक्रिया भी हो रही है। मंत्री ने कहा कि राज्य के 30 महाविद्यालयों में अवस्थापना कार्यों के लिए 54 करोड़ रुपये रिलीज किए जा चुके हैं। निदेशक डा. कुमकुम रौतेला ने विभागीय उपलब्धियों के बारे में बताया। कार्यक्रम में विधायक लालकुंआ नवीन दुम्का, डिप्टी डाइरेक्टर डा. एनएस बनकोटी और डा. राजीव रतन, सहायक निदेशक गोविंद पाठक, डा. प्रेम प्रकाश और डा. बीएम हर्बोला, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रदीप पंत आदि मौजूद रहे।