अल्मोड़ा। क्षेत्र पंचायत भिकियासैंण में राज्य वित्त बजट की दूसरी किस्त वितरण में कई क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने नियमों
की अनदेखी तथा पक्षपात करने का आरोप लगाया। मामले को लेकर मुख्य विकास अधिकारी के नाम बीडीओ को ज्ञापन
सौंपा है। बुधवार को बीडीओ शाकिर हुसैन को सौंपे ज्ञापन में कहा आरोप लगाते हुए पंचायत सदस्यों ने कहा कि अध्यक्ष
द्वारा राज्य वित्त की द्वित्तीय किस्त के आवंटन में सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया गया है। बजट
आबंटन में पक्षपात करते हुए क्षेत्र पंचायत बुडुली को विकास कार्य हेतु कोई धनराशि आवंटित नहीं की है। जबकि प्रत्येक
क्षेत्र पंचायत सदस्य से तीन तीन विकास कार्यों की सूची मांगी गयी थी। ज्ञापन में क्षेत्र के विकास हेतु भेदभाव व
नियमों की अनदेखी किये जाने पर सदस्यों ने नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी है ऐसे दोबारा होने पर सदस्य आंदोलन
के लिये बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य हिमानी नैनवाल, हेमा देवी,भारत पुरोहित,दिनेश
घुघ्त्याल, गणेश पालीवाल, प्रमोद सिंह आदि शामिल हैं।