राज्यमंत्री ने बुरांस तो डीएम ने रोपा काफल का पौधा
जयन्त प्रतिनिध।
पौड़ी। हरेला पर्व के अवसर पर जनपद मुख्यालय कण्डोलिया रांसी मैदान के समीप वन पंचायत भूमि पर जिला प्रशासन एवं वन विभाग के तत्वाधान में आयोजित
वृक्षारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डा. धन सिंह रावत ने बुरांस, जिलाधिकारी धीराज सिंह
गब्र्याल ने काफल, वन संरक्षक एनएन पाण्डेय व उप वन संरक्षक आकाश वर्मा ने बुरांस, अपर जिलाधिकारी डा. एसके बरनवाल ने देवदार का पौधा रोपा।
इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत ने हरेला पर्व को एक जन पर्व के रूप में बना दिया है। गांव-गांव
में हर आदमी वृक्षारोपण में भाग ले रहा है। इस वर्ष राज्य में लगभग 2 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष सहकारिता
मातबर सिह रावत, पूर्व राज्यमंत्री राज रावत, वरिष्ठ नेता ओपी जुगरान, डीएफओ संतराम, प्रभारी सीडीओ/पीडी एसएस शर्मा, उपजिलाधिकारी एसएस राणा, एपीडी
सुनील कुमार, डीडीओ वेद प्रकाश, सीएमओ मनोज बहुखण्डी, एसीएमओ जीएस तालियान, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोडा, सीएओ डीएस राणा,
डीएचओ डा. नरेन्द्र कुमार जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर केएस रावत, जिला अर्थ संख्या अधिकारी संजय शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी केएस रावत, भारत
स्काउट गाईड, रेडक्रास सोसाइटी पौड़ी केएस असवाल आदि उपस्थित रहे