राज्यमंत्री रेखा ने न्याय पंचायत कुंवाली में भ्रमण कर सुनी जनसमस्याएं
अल्मोड़ा। राज्यमंत्री रेखा आर्या ने तहसील की सुदूरवर्ती न्याय पंचायत कुंवाली के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर जन समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों के लिए 10 लाख स्वीकृत करने की घोषणा की। साथ ही ग्रामीणों को केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। सोमवार को राज्यमंत्री ने सोमेश्वर विधानसभा अंतर्गत न्यालय पंचायत कुंवाली के ग्राम मुझोली, महतगांव, दैना, पागसा आदि गांवों का भ्रमण किया। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों ने मंत्री का अभिनंदन किया। इसके बाद मंत्री ने केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही महतगांव में मंदिर निर्माण के लिए 1.50 लाख, ग्रामसभा पागसा में पेयजल योजना के लिए दो लाख, मुझोली में पेयजल योजना के लिए दो लाख, वन पंचायत के लिए 1.50 लाख, ग्राम पंचायत दैना में तीन मंदिरों के निर्माण के लिए दो लाख की राशि विधायक निधि से स्वीकृत की। यहां भाजपा मजखाली मंडल अध्यक्ष बिशन कनवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष कैलाश अधिकारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष हेमा रावत, जिपं सदस्य अंजू राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक कन्नू साह, भूपेंद्र बजेठा, गोविंद राम, ग्राम प्रधान शीला मेहता, राजेंद्र सिंह, विमला देवी, किशोर कुमार, रेनू देवी, रेखा देवी, सौरभ अधिकारी, दीवान मेहता, गोपाल सिंह परिहार, हेमंत कुमार रहे।