राज्यमंत्री बीरेंद्र बिष्ट ने सुनी जनसमस्याएं
रुद्रप्रयाग। वन पंचायत सलाहकार राज्यमंत्री बीरेंद्र सिंह बिष्ट ने जखोली विकासखंड के पौंठी, ह्यूना, बरसिर, मयाली, बैनोली आदि गांवों का दौरा कर जनता की समस्याओं को सुना। इस दौरान राज्यमंत्री बीरेंद्र सिंह बिष्ट भाजपा नेता स्वर्गीय विष्णु प्रसाद थपलियाल व पूर्व प्रधान स्वर्गीय खुशहाल सिंह रावत की मृत्यु का समाचार सुनकर उनके आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस दौरान वन विभाग जाखणी के गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए राज्यमंत्री बीरेंद्र बिष्ट ने केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को बूथ,शक्ति केंद्रों व मण्डल स्तर पर मनमाने के लिए एक जुट होकर कार्य करने का आह्वान किया है। इस अवसर पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुन्दर सिंह रावत, जिप प्रतिनिधि चिरंजी प्रसाद सेमवाल, भाजपा उपाध्यक्ष सम्पूर्णानन्द सेमवाल, हनुमान रावत, भजन गहरवार, अनूप सेमवाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।