राजकीय आयुर्विज्ञान शोध संस्थान श्रीनगर में जारी होगें दिव्यांग प्रमाण पत्र
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने जनपद में एक और बड़ी पहल का शुभारंभ किया है। वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान शोध संस्थान श्रीनगर में माह के प्रत्येक मंगलवार को जनपद के मानसिक रूप से दिव्यांगजनों कोे मनोचिकित्सक दिव्यांग प्रमाण पत्र देगें। प्रमाण पत्र के अभाव से वंचित मानसिक रूप से दिव्यांगजन को अब जल्द मिल सकेंगे, सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ।
गौरतलब है कि जनपद में वर्षों से मानसिक रूप से दिव्यांग लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्रमाण पत्र को लेकर बैठक आहुत होती गई, जिसमें चर्चाऐं व पत्राचार आदि तमाम कार्यवाही चलती रही, किन्तु कोई उचित समाधान नहीं हो सका। गत दिवस को समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में जनपद के मानसिक रूप से दिव्यांगजनों की दिव्यांग प्रमाण पत्र के अभाव से सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं से बंचित दिव्यांग व्यक्तियों की प्रमाण पत्र के विषय को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने त्वरित कार्यवाही कर जिला समाज कल्याण अधिकारी पौड़ी को वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान शोध संस्थान श्रीनगर के प्राचार्य को शासकीय पत्र जारी करने का निर्देश दिया। जिसमें उन्होंने माह के प्रत्येक मंगलवार को जनपद के मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने को कहा। जिलाधिकारी के उक्त पत्र/निर्देश के अनुपालन में प्राचार्य वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान शोध संस्थान श्रीनगर ने कार्यवाही करते हुए विभागाध्यक्ष/इंचार्ज मनोरोग विभाग, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान शोध संस्थान श्रीनगर को आदेशित किया कि माह के प्रत्येक मंगलवार को जनपद के मानसिक रूप से दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करेंगे। जिसके आधार पर दिव्यांगजन सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकें।