राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में 4जी कनेक्टिविटी शुरू
उत्तरकाशी। राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में 4जी कनेक्टिविटी शुरू हो गई है। जिसका शुभारंभ यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने किया। कहा कि 4 जी कनेक्टिविटी शुरू होने से अब छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में सुविधा होगी।
राजकीय महाविद्यालय ब्रह्मखाल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने महाविद्यालय की शिक्षा के लिए आधारभूत सुविधाओं के साथ शिक्षकों की कमी पूरे प्रदेश में दूर की है। इस मौके पर प्राचार्य डा. आरएस असवाल ने महाविद्यालय में कंप्यूटर उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया। अभिभावक संघ के अध्यक्ष मनवीर भंडारी एवं सुरेश रमोला ने इंटर कालेज के खाली भवन में महाविद्यालय की कक्षाएं संचालित कराने की स्वीकृति पर भंडारस्यूं जन कल्याण समिति का आभार जताया। इस मौके पर दुर्गेश सिलवाल, रविंद्र भंडारी, मदन बिजल्वाण, मनीष भंडारी, धनवीर रमोला, डा. छिरिंग डोलकर खंपा, कपिल सेमवाल, सुमन, प्रकाश, विनोद, राजीव नौटियाल आदि मौजूद रहे।