अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म मालिक को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक सप्ताह पूरा हो गया है। 11 जुलाई को रिलीज हुई इस गैंगस्टर ड्रामा फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन दर्शकों ने इसे सिरे से नकार दिया है। पहले दिन से ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए तरसती नजर आ रही है। हर गुजरते दिन के साथ फिल्म का कारोबार घटता जा रहा है। आइए जानें मालिक ने सातवें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, मालिक ने अपनी रिलीज के सातवें दिन यानी पहले गुरुवार को 1.29 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 21.14 करोड़ रुपये हो गया है। मालिक के निर्देशन की कमान पुलकित ने संभाली है, वहीं फिल्म का निर्माण कुमार तौरानी ने टिप्स फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है। इस फिल्म में मानुषी छिल्लर, प्रोसेनजीत चटर्जी, हुमा कुरैशी और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं।
बॉक्स ऑफिस पर मालिक का सामना विक्रांत मैसी की आंखों की गुस्ताखियां और अनुराग बसु की मेट्रो… इन दिनों से हो रहा है। हालांकि, इन दोनों ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हाल-बेहाल है। मोहित सूरी की सैयारा और सोनाक्षी सिन्हा की निकिता रॉय आखिरकार 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसके अलावा अनुपम खेर के निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म तन्वी द ग्रेट भी दर्शकों के बीच आ चुकी है।
वहीं सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर और अनुपम खेर जैसे सितारों से सजी फिल्म मेट्रो… इन को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 14 दिन पूरे हो गए हैं। यह फिल्म 11 जुलाई को दर्शकों के बीच आई थी और पहले दिन से ही यह बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई कर रही है। पिछले कुछ दिनों से फिल्म की कमाई में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अब मेट्रो… इन दिनों की कमाई के 14वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं।
बॉक्स ऑफिस आंकड़ों का ब्योरा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, मेट्रो… इन दिनों ने अपनी रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को 1.2 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ भारत में अब तक इस फिल्म ने 43.95 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा और अली फजल ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है। इस फिल्म को बनाने में 40 करोड़ रुपये लगे हैं।
००