राजमा उत्पादन में जैव उर्वरक के प्रयोग से अधिक पैदावार

Spread the love

नैनीताल। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि पंतनगर की ओर से गुरुवार को ओखलकांडा के ग्राम पंचायत भद्रेठी पतलोट में एक दिवसीय कृषक जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें स्थानीय काश्तकारों को राजमा उत्पादन में जैव उर्वरक के प्रयोग से अधिक पैदावार प्राप्त करने के गुर सिखाए गये। साथ ही काश्तकारों को जैविक खेती के लिए प्रेरित किया गया। कृषि वैज्ञानिक डॉ. अजय वीर सिंह ने कृषकों को जैविक वृद्धिकारक जीवाणु (जैव उर्वरक) के प्रयोग एवं लाभ के बारे में बताया। उन्होंने राजमा फसल में जैव उर्वरक के प्रयोग की विधि बताई। डॉ. वीरेंद्र प्रसाद ने कृषकों को उत्तम बीजों के चयन एवं भंडारण की जानकारी दी। वैज्ञानिकों ने विवि द्वारा विकसित जैव उर्वरक काश्तकारों को निºशुल्क वितरित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ग्राम प्रधान निर्मल मटियाली ने वैज्ञानिकों का धन्यवाद जताया। यहां आमिर खान, संदीप कुमार, प्रेम गौनिया, नंदन सिंह, भुवन चंद्र, लीलाधर परगाई, भोलादत्त परगाई समेत आसपास के किसानों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *