राजूहा शिक्षकों ने की तीन पदोन्नति की मांग
नई टिहरी। राजकीय जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक समिति के अध्यक्ष और मंत्री ने सीएम को पत्र भेजकर शिक्षकों को पूरे सेवाकाल के दौरान तीन पदोन्नति देने की मांग की है। कहा राजूहा के शिक्षकों को पूरे सेवा के काल के दौरान एक या दो ही पदोन्नति मिल पाती है। राजकीय जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक समिति के अध्यक्ष चतर सिंह चौहान तथा महमंत्री चौन सिंह ने कहा ने कहा कि राजकीय जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक समिति की ओर से शासन को भेजे गये पत्र में शिक्षक संगठन ने सरकार से शिक्षकों की एक सूत्रीय मांग को प्राथमिकता से हल करने की मांग की है। कहा कि प्रारंभिक शिक्षा से राजकीय जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों एक या दो पदोन्नति ही मिल पा रही है। कहा कि प्रारंभिक संवर्ग के प्रत्येक पद पर तीन पदोन्नति के अवसर शिक्षकों दिये जाए। उन्होंने जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक को उप शिक्षा अधिकारी, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं संकुल शिक्षा अधिकारी के पदों पर पदोन्नति किये जाने की मांग की है। कहा सरकार द्वारा प्रधानाध्यापकों को केवल दो पदोन्नति तक ही सीमित रखा गया है, जिससे शिक्षकों में रोष बना है। उन्होंने सीएम से शिक्षकों की एक सूत्रीय मांग का जल्द निस्तारण की मांग की है। मांग करने वालों में संगठन उपाध्यक्ष दशरथ लाल, सुंदरदास आर्य, शांति प्रसाद बहुगुणा, रघुवीर बिष्ट ,निर्मला, विजय राणा, सुरेंद्र गुसाईं, शिवप्रसाद, भारतेंदु, रोशन लाल, प्रताप सिंह, जीवन सिंह खत्री, रामलाल, सुंदरलाल, सोहन सिंह, राम सिंह बिष्ट, सच्चिदानंद, गुरु प्रसाद खंडूरी, ममता पांडे आदि है।