जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डाडामंडी में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवे दिन का पहला मुकाबला महेंद्र डे और राजवाट के बीच खेला गया। जिसमें राजवाट की टीम विजयी रही।
मंगलवार को आयोजित प्रतियोगिता के दौरान राजबाट ने टास जीतकर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। महेंद्र-डी टीम ने 16 ओवर में 113 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजबाट ने 15 ओवर में ही मैच अपने नाम कर दिया। दूसरा मैच भेल्डा इलेवन व भदोला इलेवन के मध्य खेला गया। जिसमें भेल्डा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 106 रन बनाए। जवाब में भदोला इलेवन ने 14 ओवर में जीत दर्ज की। इस मौके पर आशीष चौधरी, चंद्रमोहन चौधरी, हरेंद्र सिंह रावत, अर्जुन सिंह नेगी, नरेश देवरानी आदि मौजूद रहे।