राज्य आंदोलनकारियों ने की नि:शुल्क उपचार की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों ने जिला चिकित्सालय पौड़ी में पूर्व की भांति नि:शुल्क उपचार सुविधा दिए जाने की मांग की है। राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी को ज्ञापन सौंप अस्पताल के पीपीपी मोड पर संचालन के बाद भी राज्य आंदोलनकारियों की चिकित्सा सुविधा को यथावत रखे जाने की मांग की है।
चिन्हित राज्य आंदोलनकारी जितेंद्र जोशी व प्रदीप रावत ने कहा कि जिला अस्पताल में चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों को नि:शुल्क उपचार की सुविधा प्रदान होती थी। लेकिन चिकित्सालय के पीपीपी मोड पर संचालित होने के बाद इन सुविधाओं को लेकर भ्रम की स्थिति बनी है। उन्होंने कहा कि पीपीपी मोड में संचालन के बाद भी राज्य आंदोलनकारियों को यह सुविधा यथावत मिलनी चाहिए। इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी विजय शर्मा, सुनील नेगी, जगदीश नेगी, बृजमोहन यादव आदि शामिल रहे।