राज्य आंदोलनकारियों को सेनानियों का दर्जा देने की मांग
पिथौरागढ़। राज्य आंदोलनकारियों को सेनानियों का दर्जा देने की मांग जोर पकड़ने लगी है। राज्य आंदोलनकारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सीएम को ज्ञापन भेजा। कहा सत्ता के मद में चूर प्रदेश सरकार आंदोलनकारियों का सम्मान करना भूल गई, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बुधवार को राज्य आंदोलनकारी समिति के मंडल अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में आंदोलनकारियों ने सीएम को ज्ञापन भेजा। गुरुरानी ने कहा जिले में अब भी ऐसे कई लोग गुमनामी का जीवन जी रहे हैं, जिन्होंने प्रदेश निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाकर अपना सहयोग दिया। कहा कई बार सरकार से उनके चिन्हीकरण की मांग की। बावजूद इसके कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी। कहा राज्य आंदोलनकारियों को सेनानी का दर्जा देने के साथ ही उन्हें सम्मानजनक पेंशन मिलनी चाहिए। कहा प्रदेश में राज्य आंदोलनकारी एक्ट भी बनाया जाना चाहिए। कहा सरकार को आंदोलनकारियों के हितों को लेकर गंभीरता से सोचना होगा। चेतावनी देते हुए कहा इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।