राज्य स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता में शिवानी ने बाजी मारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय कोटद्वार की छात्रा शिवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता समन्वयक डॉ. सीमा चौधरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य के अलग-अलग महाविद्यालयों के 21 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था, जिसमें शिवानी बीएससी पंचम सेमेस्टर राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार ने प्रथम स्थान, संतोषी अधिकारी बीए पंचम सेमेस्टर राजकीय महाविद्यालय लोहाघाट ने द्वितीय स्थान, शरमीन बीए प्रथम वर्ष राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में डॉ. संजीव कुमार संयोजक, डॉ. रिफाकत अली आयोजन सचिव थे। निर्णायक मंडल में डॉ. लता कैडा, डॉ. नीता भट्ट, डॉ. विनोद सिंह शामिल थे। प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने कहा कि भारत में आज भी कई सारे लोगों को मानवाधिकार के बारे में जानकारी ही नहीं है, जबकि वे उनके खुद के अधिकार हैं। पिछड़े हुए राज्यों एवं गांवों में जहां साक्षरता का स्तर थोड़ा कम है, वहां मानवाधिकारों का हनन होना आम बात है। उन्होंने कहा कि पोस्टर प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को मानव अधिकारों के प्रति जागरूक करना है और उनके माध्यम से समाज को भी मानवाधिकारों के प्रति जागरूक किया जा सकता है।