इगास मनाने पैतृक गांव पहुंचे राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी पत्नी दीप्ति बलूनी के साथ इगास मनाने पौड़ी के कोट ब्लाक स्थित अपने पैतृक गांव नकोट पहुंचे। गांव पहुंचने पर सांसद का क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली और ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। सांसद ने गांव में कुलदेवी की पूजा भी की और ग्रामीणों के साथ इगास का पर्व मनाया।
सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि भविष्य में इगास से उत्तराखंड की हर समस्या का समाधान होगा। कहा कि यह पर्व भविष्य में बढ़े स्तर पर मनाया जाना चाहिए। इसे मनाने के लिए लोग अपने गांवों को लौटें। इगास पर्व स्टेडियमों में भी मनाया जाए। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम हो, और लोग अपने घरों को लौंटे। कहा कि इससे यहां की आर्थिकी भी सृदृद्व होगी। और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। ग्रामीणों से मिलने के वे देहरादून के लिए लौट गए। इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री जगत किशोर बड़थ्वाल, पौड़ी भाजपा के नगर महामंत्री अनूप देवरानी, सुलोचना देवी, सुषमा रावत, सतीश लखेड़ा, संजय बलूनी आदि शामिल थे।
फोटो: 9 कैप्शन- राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी को स्मृति चिह्न भेंट करते ग्रामीण