जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी से मालन नदी के तट पर तटबंध बनाने की मांग की है। कहा कि आगामी बरसात को देखते हुए इस संबंध में गंभीरता से कार्य किया जाना अति आवश्यक है।
विपिन कैंथोला ने दिल्ली आवास में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात की। कहा कि वर्षाकाल के दौरान विकराल बनी मालन नदी से कण्वाश्रम, गोखरपुर, देवरामपुर क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ। यही नहीं नदी पर बना पुल भी धराशायी हो गया था। काश्तकारों की कई बीघा भूमि नदी के वेग में बह गई थी। कहा कि आगामी वर्षाकाल में इस तरह का नुकसान न हो इसके लिए नदी के तट पर तटबंध बनाए जाने चाहिए। बताया कि क्षेत्रवासी भी लगातार तटबंध बनवाने की मांग उठा रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार के समक्ष भी इस समस्या को गंभीरता से रखा जाना चाहिए।