राज्य स्तरीय पेंटिंग/स्लोगन प्रतियोगिता शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर राज्य स्तरीय पेंटिंग/स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता 1 से 5 जून तक आयोजित की जा रही है।
प्रतिभागी पर्यावरण संरक्षण में मेरा योगदान विषय पर स्लोगन/पेटिंग बनाकर ई-मेल अथवा व्हाटसअप नंबर-9458902168 पर 5 जून 2020 तक भेज दें। प्रतियोगिता सम्बन्धित अन्य जानकारी हेतु जिला पौड़ी समन्वयक महेन्द्र सिंह राणा 9410552039 से भी सम्पर्क कर सकते है। पौड़ी जिला समन्वयक महेन्द्र्र ंसह राणा ने बताया कि यह प्रतियोगिता नि:शुल्क है। इसमें कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के किसी भी विद्यालय के बच्चे प्रतिभाग कर सकते है। पेंटिंग 1 से 5 जून 2020 के मध्य प्रतिभागी द्वारा स्वयं निर्मित होनी चाहिए व प्रतिभागी के पेंटिंग बनाने के दौरान की आधी व पूरी स्थिति की फोटो भी भेजनी होगी। पेंटिंग/स्लोगन के ऊपर अपना नाम, पिता का नाम, कक्षा, मोबाइल नंबर, विद्यालय का नाम, जिला का नाम अवश्य लिखा होना चाहिए। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व जिला स्तर, राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा। विजेताओं की घोषणा यूसर्क की बेवसाइट पर 20 जून 2020 तक प्रसारित कर दी जायेगी।