स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 38 लोगों ने किया रक्तदान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। लालपानी सनेह विकास संघर्ष समिति के तत्वावधान में देश की रक्षा की खातिर बलिदानी सैनिकों की स्मृति में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 38 लोगों ने रक्तदान किया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में ऋषिकेश स्थित एम्स की टीम ने 38 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया।
लालपानी स्थित एलोपैथिक चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रथम रक्तदाता जितेन्द्र सिंह रावत, पार्षद धीरज सिंह नेगी, अनिल रावत एवं हरीश नेगी ने संयुक्त रूप से किया। लालपानी सनेह विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष अतुल कोटनाला, सतीश मलासी एवं श्रीमती अंजु पुंडीर ने बताया कि शिविर में चार दर्जन लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया गया, जिसमें से 38 लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर लालपानी सनेह विकास संघर्ष समिति ने विगत कई सालों से रक्तदान करने वाले गोविंद डंडरियाल, सौरभ डंडरियाल, गौरव डंडरियाल, श्रीमती कांति डंडरियाल, रेणू डंडरियाल, एसएसआई प्रदीप नेगी, हिमांशु द्विवेदी, दुर्गेश ममगांई, मनीराम शर्मा, सरदार लड्डा सिंह, सरदार जोगा सिंह, पवन खरवंदा, किशोर बलूनी, प्रवेन्द्र सिंह रावत, कुलदीप रावत, सतीश मलासी, अतुल कोटनाला, दलजीत सिंह, अवधेश अग्रवाल, श्रीमती रेखा नेगी, कुमारी अंजलि भदूला, आकांक्षा रावत, प्रीति सिंह को सम्मानित किया गया। इस मौके पर समिति के सरंक्षक दलजीत सिंह, अध्यक्ष अतुल कोटनाला, सचिव श्रीमती अंजु पुंडीर, चन्द्रेश लखेड़ा, चन्द्रमोहन सिंह रावत, प्रकाश लखेड़ा, सतीश मलासी सहित ऋषिकेश एम्स की टीम में डा़ॅ पंदीप कौर सीनियर रेजिडेंट, डा़ॅ सुहासिनी जूनियर रेजिडेंट, एपीआरओ दिनेश चन्द्र सेमवाल, टैक्नीशियन रोहित लोहनी, नर्सिंग अधिकारी श्रीमती अंजना, हिमांशु, रीता शामिल थी।