शांतिपुरी में र्केडल मार्च निकाल अंकिता को इंसाफ दिलाने की मांग उठाई
रुद्रपुर। शांतिपुरी नंबर दो पंचायत भवन में बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने अंकिता भंडारी को श्रद्घांजलि दी। इस दौरान उन्होंने अंकिता के हत्यारों को शीघ्र फांसी देने की मांग की। कहा अगर उनकी मांगों को अनदेखा किया गया तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। रविवार को कांग्रेस प्रदेश सचिव विनोद कोरंगा, भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री तारा सिंह कोरंगा, प्रधान चंद्रकला विशन कोरंगा और महिला समूह की अध्यक्ष किरण मेहता के नेतृत्व में महिलाओं व पुरुषों ने र्केडल मार्च निकाला। र्केडल मार्च पंचायत भवन परिसर से मुख्य बाजार होते हुए मनसा देवी मंदिर और पुन: वापस पंचायत भवन पहुंचा। जहां पर बड़ी संख्या में लोगों ने अंकिता को श्रद्घासुमन अर्पित किए और दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने अंकिता के हत्यारों को फांसी देने और उत्तराखंड की पवित्र देवभूमि के अंदर इस तरह के घिनोने त्य को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग की। इसके अलावा नगला, जवाहर नगर और सत्संग आश्रम के लोगों ने भी देर शाम गोलगेट से सत्संग आश्रम तक र्केडल मार्च निकाला और अंकिता के हत्यारों को तत्काल फांसी की सजा देने की मांग की। यहां हरीश चंद तिवारी, मोहन चंद्र पांडे, हरीश पाठक, कविता मेहता, दीपा कोरंगा, मंजू कोरंगा, भूमि, रजनी कोरंगा, रेखा उपाध्याय, मंजू दानू, नीरज बिष्ट, अतुल वर्मा, प्रेम मठपाल, शेर सिंह, लता पटवाल, संजय पटवाल, राजू पटवाल, दिलदार, पूनम जोशी, नंदन बिष्ट, कमला टाकुली रहे।