जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अभिभावक-शिक्षक संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में राकेश ढौंडियाल को अध्यक्ष चुना गया।
शुक्रवार को महाविद्यालय में आयोजित बैठक में सर्व सम्मति से राकेश ढौंडियाल अध्यक्ष, कुलदीप सिंह रावत उपाध्यक्ष, हीरा देवी सहसचिव, राजेन्द्र प्रसाद को कोषाध्यक्ष चुना गया। बैठक में महाविद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता सुधार व शैक्षिक उन्नयन सामाजिक भागीदारी पर भी चर्चा की गई। साथ ही विद्यार्थियों के अवागमन की समस्याओं, उपस्थिति में सुधार, अभिभावकों की सहभागिता, सत्र में आयोजित की जाने वाली बैठकों, पठन-पाठन और मोटिवेशन पर विचार विमर्श किया गया। प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र चंद्र सिंह ने महाविद्यालय और घरों में शैक्षिक वातावरण के निर्माण, सुधार, विद्यार्थियों के लक्ष्य निर्धारण व पत्र-पत्रिकाओं को पढ़ने का व्यवहार विकसित करने पर बल दिया। बैठक में अभिभावक शिक्षक संघ के पूर्व पदाधिकारी, सदस्य और प्राध्यापक मौजूद रहे।