60 मी. दौड़ में राकेश और 600 मी. में हिमांशु दौड़ा सबसे तेज
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : विकास खंड थलीसैंण के खेल मैदान में ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया। महाकुंभ के तहत दौड़, लंबी कूद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि आनंद सिंह नेगी पूर्व प्रधान कैन्यूर ने खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि अंडर-14 बालक व बालिका की प्रतियोगिता आयोजित की गई। बालक वर्ग 60 मीटर दौड़ में राकेश नेगी कैन्यूर, अंकित भंडारी बूंगीधार, रोहित बघेली, 600 मीटर दौड़ में बालक वर्ग हिमांशु बुंगीधार, अर्पण जोशी बघेली, सचिन बिष्ट कनाकोट, गोला फेंक बालिका वर्ग में साधना कैन्यूर, रोशनी बघेली, निकिता बूंगीधार ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद बालक वर्ग में रोशन नेगी कैन्यूर और प्रथम, अर्पण जोशी बघेली द्वितीय, सुमित रावत चौरा तृतीय, बालिका वर्ग में मीनाषा बघेली प्रथम, निकिता बुगीधार द्वितीय, मीनाक्षी पित्रसैंण तृतीय स्थान पर रही। लंबी कूद बालक वर्ग में रोशन नेगी कैन्यूर प्रथम, अर्पण जोशी बघेली द्वितीय, सुमित रावत चौरा तृतीय, नेहा तृतीया स्थान प्राप्त किया वह बालिका वर्ग लक्ष्मी कैन्यूर प्रथम, चांदनी चौरा द्वितीय, दीपिका बघेली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि आनंद सिंह नेगी पूर्व प्रधान कैन्यूर, विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी थलीसैंण टीकाराम कोटियाल, सहायक विकास अधिकारी पंचायत भगवत सिंह, उप कार्यक्रम अधिकारी योगेश सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल, नगद धनराशि और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दिनेश चौहान, धीरेन्द्र असवाल, आंनद सिंह, पप्पू कुमार, दिनेश सिंह, संजय बिष्ट, ममता रावत, किरण बाला, संदीप कुमार, भारत सिंह आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई।