राकेश संरक्षक व आशीष सिंह सचिव बने
नैनीताल। नगर के प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे की ओर से शनिवार को नगर के प्रांतीय व्यापार मंडल के दो रिक्त पदों पर पदाधिकारी नियुक्त किए गए। आशीष सिंह को सचिव और राकेश रावत को संरक्षक मनोनीत किया गया। इस अवसर पर नरेश पांडे की ओर से जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरित की गई। अध्यक्ष ने कहा कि असहाय लोगों की मदद को निजी और व्यापारिक स्तर पर हर संभव प्रयास किए जाएंगे।