नई टिहरी। डीएम मयूर दीक्षित से अथक प्रयासों से घनसाली क्षेत्र के गांव चकरेड़ा निवासी राकेश लाल की सकुशल घर वापसी हो गई है। राकेश लाल कामकाज के सिलसिले में साउथ अफ्रीका गये थे। जहां पर उन्हें बंधक बनाकर उत्पीड़न का मामला सामने आने पर परिजनों सहित क्षेत्र के लोगों ने उनकी वापसी की मांग सीएम सहित जिला प्रशासन से की थी। मामले में डीएम मयूर दीक्षित ने संज्ञान लेते हुए राकेश लाल की घर वापसी के लिए लगातार प्रयास करते हुए कार्यवाही की। जिसका परिणाम रहा है कि राकेश लाल की सकुशल घर वापसी हो गई है। जिसके लिए घनसाली क्षेत्र के लोगों सहित परिजनों लिए लिए शासन-प्रशासन सहित डीएम मयूर दीक्षित का विशेष आभार जताया है। घनसाली की ग्राम पंचायत चकरेड़ा नैलचामी और होल्टा के ग्रामीणों ने थौलधार में महिलाओं के साथ बैठक कर साउथ अफ्रीका में बंधक बनाये गये राकेश लाल की सकुशल घर वापसी की सीएम सहित डीएम से गुहार लगाई थी। मामले में डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि सम्बंधित विभागों सहित एलआईयू और अन्य विभागों की मदद से परिजनों व क्षेत्र के लोगों की गुहार पर तेजी से कार्यवाही की गई। जिसका परिणाम रहा है कि राकेश लाल सकुशल घर आ गया है। सामाजिक कार्यकर्ता जगतराम शाह सहित स्थानीय लोगों का कहना है कि राकेश लाल को साउथ अफ्रीका में बंधक बनाये जाने के चलते जान का खतरा बन गया था। लेकिन मामले में शासन-प्रशासन सहित डीएम दीक्षित ने जिस संवेदना से काम किया है। इनके अथक प्रयास से राकेश लाल आज सकुशल घर आ गया है।