राखी को चुना हिंदी विभागीय परिषद का अध्यक्ष
चमोली : पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग के हिंदी विभाग में विभागीय परिषद का गठन कर एमए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा राखी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं, रिया को उपाध्यक्ष, ऊष्मिता को सचिव, रिया को संयुक्त सचिव, अमीषा को सहसचिव नियुक्त किया गया। बीए प्रथम सेमेस्टर से मोहित को छात्र व कुमारी नेहा को छात्रा प्रतिनिधि, बीए तृतीय सेमेस्टर से सचिन कुमार को छात्र व मोनिका को छात्रा प्रतिनिधि, बीएपंचम सेमेस्टर से सूरज कुमार को छात्र व मोनिका को छात्रा प्रतिनिधि नियुक्त किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. बीएन खाली ने छात्र-छात्राओं को विभागीय परिषद एवं जीवन में शिक्षा के महत्व से अवगत कराया। विभाग प्रभारी डॉ राधा रावत ने विभागीय परिषद के गठन और उसके उद्देश्य को लेकर जानकारी प्रस्तुत की। मौके पर हिंदी के प्राध्यापक डॉ. चंद्रमोहन जनस्वाण और रविंद्र नेगी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)