ऑनलाइन बिक रही राखी, मायूस हुए व्यापारी

Spread the love

ऑनलाइन का प्रचलन बढ़ने से बाजार में कम हुई ग्राहकों की भीड़
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ऑनलाइन बाजार ने शहर की रौनक फीकी कर दी है। पूर्व में जहां राखी खरीदने के लिए बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रहती थी। वहीं, इस बार दुकानें सूनी नजर आ रही हैं। जबकि, ग्राहकों को लुभाने के लिए कई व्यापारी राखी खरीदने में आकर्षक ऑफर भी दे रहे हैं।
कुछ दिन बाद रक्षाबंधन का पर्व मनाया जायेगा। रक्षाबंधन से एक माह पूर्व ही शहर में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों के बाहर राखियां सजानी शुरु कर दी थी। व्यापारियों को उम्मीद थी कि कोरियर के माध्यम से भाईयों को राखी भिजवाने के लिए बहने खरीदारी के लिए उनके प्रतिष्ठानों में पहुंचेंगी। लेकिन, इस बार अन्य वर्षों की भांति व्यापारियों की उम्मीद परवान नहीं चढ़ पाई। अधिकांश बहनों ने ऑनलाइन प्लेटफार्म से ही राखी खरीदकर उसे अपने भाईयों तक पहुंचाना बेहतर समझा। मुख्य डाकघर में भी केवल उन्हीं बहनों की भीड़ दिखाई दी। जिनके भाई भारतीय सेना में दूर दराज के क्षेत्र में तैनात हैं। जहां ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से राखी भेजना संभव नहीं था। व्यापारी मोहन सिंह, रोहन ने बताया कि पहले रक्षाबंधन से दो सप्ताह पूर्व ही बाजार में भीड़ होने लगती थी। लेकिन, अब ग्राहक सीधे मोबाइल पर आर्डर कर रहे हैं। हालांकि, व्यापारियों को उम्मीद है कि रक्षाबंधन से कुछ दिन पूर्व ग्राहक खरीदारी करने के लिए बाजार अवश्य पहुंचेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *