राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार की छात्रा राखी नेगी हुई सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : हिंदी दिवस पर उत्तराखंड भाषा संस्थान की ओर से देहरादून में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में पढ़ने वाली छात्रा राखी नेगी को भी सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में हिंदी विषय में बेहतर अंक प्राप्त करने पर मिला। रेखा की सफलता पर शिक्षक व अभिभावकों ने खुशी व्यक्त की है।
हिंदी दिवस पर उत्तराखंड भाषा संस्थान की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के कई प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसी दौरान हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में हिंदी विषय में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली राखी नेगी को भी भाषा सम्मान दिया गया। काबीना मंत्री सुबोध उनियाल ने उन्हें स्मृति चिन्ह, प्रशस्त्रि पत्र व नगदी भेंट की। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मुकेश रावत ने बताया कि छात्रा राखी ने हिंदी भाषा में बेहतर प्रदर्शन कर पूरे विद्यालय का नाम रोशन किया है। उनकी सफलता पर शिक्षक व अभिभावकों ने भी खुशी व्यक्त की है। उन्होंने विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को भी जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि लक्ष्य तय कर जीवन में आगे बढ़ने वाले विद्यार्थी को अवश्य सफलता मिलती है।