ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल जाकर बांधी राखी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: सरकार ने रक्षाबंधन पर रोडवेज में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा दी थी। इसका लाभ कई महिलाओं ने उठाया, लेकिन बसे पहले ही अन्य स्टेशनों से भरकर आने से कई महिलाओं और अन्य यात्रियों को आवाजाही के लिए अन्य साधनों का इस्तेमाल करना पड़ा। अधिकतर लोग अपने निजी वाहनों से भी आवाजाही करते दिखे। पहाड़ी क्षेत्रों में बसों में अधिक भीड़भाड़ देखने को नहीं मिली। बस परिचालक ने महिलाओं को पूरे सम्मान के साथ यात्रा करवाई। रक्षाबंधन पर अनेक टैक्सी वाहन नहीं चले, जिसके चलते छोटे ग्रामीण मार्गों पर महिलाओं ने पैदल ही यात्रा की। चौबट्टाखाल की 70 वर्षीय देवेश्वरी देवी ने बताया कि गाड़ी नहीं मिलने से कई किमी का सफर पैदल तयकर अपने भाई को राखी बांधी।