पुलिकर्मियों की कलाई पर राखी बांधी

Spread the love

रुद्रपुर(। नानकमत्ता थाने में तैनात पुलिसकर्मियों की कलाई पर एकल विद्यालय की आचार्य एवं समिति की बहनों ने राखी बांधकर रक्षा का वचन लिया l एकल अभियान संभाग कुमाऊं अंचल के अन्तर्गत नानकमत्ता क्षेत्र की बहनों ने बुधवार को थाने में रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया। एसओ उमेश कुमार ने एकल परिवार के साथ बहनों का आभार व्यक्त किया। बहनों को कहा कि 24 घंटे वो एकल बहनों के साथ हैं। जब भी जरूरत हो वे बेहिचक सम्पर्क या फोन कर सकती हैं। थानाध्यक्ष ने बहनों को मिष्ठान वितरण कर भेंट भी दी। यहां अंचल अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, अरविंद कन्नौजिया, केश्वर चौरसिया, दयाशंकर, शशि रस्तोगी, सत्यम चौरसिया, सरोजनी, सीमा, सुरेन्द्री राणा, सबनम, बबली राना, रेखा, साधना, भगत सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *