पुलिस कर्मियों को बांधी राखी
श्रीनगर गढ़वाल : रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने कोतवाली के सभी अधिकारी/कर्मचारियों को राखी बांधकर पवित्र त्योहार मनाया। नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाशी जाखी ने पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी कीर्तिनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी, एसएसआई कुंवर राम आर्य, किशन शाह, रीना नेगी, विपिन बिष्ट, प्रवेश पालीवाल, अमित गैरोला व राकेश रावत आदि को रक्षा सूत्र बांधकर पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के मौके पर मिठाई खिलाई। कहा उत्तराखंड पुलिस अपनी ड्यूटी के दौरान बहनों की रक्षा के लिए हर समय तैयार रहती है, लेकिन अक्सर त्योहार के समय पर छुट्टी ना मिलने के कारण अपनी सगी बहनों से राखी नहीं बंधवा पाते हैं। इसलिए हमारा फर्ज बनता है कि हम उनके सम्मान में रक्षा सूत्र बांधकर उनकी खुशियों में शामिल हों। (एजेंसी)