रक्षाबंधन 31 अगस्त को मनाई जाएगा
हल्द्वानी। उत्तराखंड में रक्षाबंधन पर्व इस वर्ष 31 अगस्त को मनाया जाएगा। सोमवार को पर्व निर्णय सभा ने श्री महादेव गिरी संस्त महाविद्यालय में प्रेसवार्ता कर इस संबंध में जानकारी दी। इस दौरान कई ज्योतिष मौजूद रहे। सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि उत्तराखंड में रात्रि में रक्षाबन्धन की परंपरा न होने व भद्राकाल व सूर्यास्त के बाद रक्षासूत्रध्जनेऊ धारण न किए जाने के कारण पूरे राज्य में यह विवाद बना हुआ था कि रक्षाबंधन कब मनाया जाए। इसी भ्रम के निराकरण तीन अगस्त को पर्व निर्णय सभा ने राज्य व देश के कई विद्वानों के साथ विचार-विमर्श किया। इसके बाद निर्णय लिया गया कि रक्षा बंधन 31 अगस्त को मनाया जाएगा। ज्योतिषियों के अनुसार 30 अगस्त को सुबह 10रू58 बजे से रात 9रू02 बजे तक भद्रा है। रात को रक्षा सूत्र व जनेऊ न बदले जाने के कारण पर्व 31 अगस्त को मनाना ही मान्य है। सभा अध्यक्ष ड. जगदीश चंद्र भटघ््ट ने बताया कि सभी विद्वानों की शास्त्र सम्मत बातों को सुनने के बाद सभा ने यह निर्णय लिया है। इस बारे में अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, देहरादून, गढ़वाल आदि के कई विद्वानों से व्यक्तिगत संवाद भी हुआ है। प्रेसवार्ता में संरक्षक ड़ भुवन चंद्र त्रिपाठी, उपाध्यक्ष ड. गोपाल दत्त त्रिपाठी, सचिव ड़ नवीन चंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।