रक्तदान के लिए 104 एनएसयूआई कार्यकत्र्ताओं ने कराया पंजीकरण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। एनएसयूआई के 51वें स्थापना दिवस के अवसर पर एनएसयूआई कोटद्वार द्वारा राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार के ब्लड़ बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रक्तदान के लिए 106 कार्यकर्ताओं ने पंजीकरण कराया, लेकिन ब्लड़ बैंक में रक्त कोर्ष पूर्ण होने से सभी कार्यकर्ता रक्तदान नहीं कर पाये।
डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष एनएसयूआई पौड़ी गढ़वाल हिमांशु बहुखंडी ने बताया कि एनएसयूआई छात्र संगठन पूर्व से ही छात्र हितों और सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता आ रहा है। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर में 16 कार्यकर्ताओं ने पंजीकरण कराया था, लेकिन अस्पताल प्रशासन द्वारा जानकारी दी गई कि ब्लड़ बैंक में रक्तकोष पूर्ण है, जिस कारण सभी कार्यकर्ताओं का रक्त ले पाना संभव नहीं है। अस्पताल प्रशासन द्वारा कुछ छात्रों का ही ब्लड़ लिया गया। हिमाशु बहुखण्डी ने बताया कि भविष्य में रक्त की आवश्यकता पड़ने पर एनएसयूआई कार्यकर्ता रक्तदान करेगें। रक्तदान शिविर में विजय रावत, बॉबी बिष्ट, आरव, आरिफ, दमनदीप, अमन, शिवम, आयुष, काजल, प्राची, अमीषा, अजंलि, ऋषभ, विकास सेमवाल, दिव्यांश, सुनील, सूर्यामणि, शिवानी, रीना, वर्षा, मौसम थपलियाल, दीपक, अतुल भारती आदि उपस्थित रहे।