स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एक दिसम्बर को
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। लालपानी सनेह विकास संघर्ष समिति के तत्वावधान में आगामी 1 दिसम्बर को लालपानी स्थित ऐलोपैथिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सुबह नौ से दोहपर ढाई बजे तक संचालित किया जायेगा।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष अतुल कोटनाला ने बताया कि मंगलवार को बलिदानी सैनिकों की स्मृति में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन लालपानी स्थित ऐलोपैथिक चिकित्सालय में किया जाएगा। वैश्विक स्वास्थ्य संकट कोरोना को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्यता से किया जायेगा। साथ ही शिविर में तमाम सुरक्षा व्यवस्था जैसे सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग एवं सैनिटाइजेशन आदि का विशेष ध्यान रखा जायेगा। यदि आप स्वस्थ महसूस कर रहे हैं, तो रक्तदान करके देखिये अच्छा लगता है। इससे शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती है। सचिव श्रीमती अंजू पुंडीर व सतीश मलासी ने समस्त स्वैच्छिक रक्तदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रक्तदान करने की अपील की है।