रक्तदान शिविर का आयोजन किया
अल्मोड़ा। रानीखेत स्थानीय जयदत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 79 एवं 24 एनसीसी बटालियन तथा एनएसएस के संयुक्त सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कालेज की प्राचार्या डॉ. हेमा प्रसाद ने रक्तदान को महादान की संज्ञा देते हुए कहा कि रक्तदान मानवता की रक्षा में भी बेहद महत्वपूर्ण योगदान है। गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय के पैथोलॉजिस्ट डॉ. संदीप दीक्षित ने छात्र-छात्राओं को रक्तदान बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए कहा कि ब्लड डोनेशन से स्वास्थ्य पर किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। अलबत्ता इस पुण्य कार्य से जरूरतमंद रोगियों की जान बचाई जा सकती है। एनसीसी कैप्टन प्रो. प्रभात द्विवेदी व डॉ. आरके सिंह ने सबसे पहले रक्तदान करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस स्वयंसेवियों ने भी रक्तदान किया। शिविर में कुल 40 यूनिट रक्तदान किया गया। चिकित्सालय के तकनीशियन किशोर सिंह रौतेला, अजय मेहरा, कमल, राहुल चंद्रा, कमल, प्रकाश शर्मा आदि ने रक्त संग्रह करने में सहयोग किया। कार्यक्रम में एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ. रूपा आर्या, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गणेश सिंह नेगी, डॉ. हेमलता भट्ट, डॉ. नमिता मिश्रा, डॉ. सुमिता, डॉ. रश्मि रौतेला, डॉ. कल्पना शाह, डॉ. पारूल भारद्वाज, डॉ. महिराज मेहरा, सुधांशु भट्ट, कैलाश आर्या आदि मौजूद रहे।