जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। राजकीय महाविद्यालय वेदीखाल के छात्र-छात्राओं ने जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने रैली के माध्यम से इस घातक बीमारी से किस प्रकार से बचाव किया जाए, बीमारी से बचने के लिए अपने सरकारी अस्पतालों में जाकर टीकाकरण करवाएं, सामाजिक दूरी, हाथों को सैनिटाइजर या साबुन से हाथों को बार-बार धोने, दो गज की दूरी मास्क है जरूरी का संदेश दिया। इस मौके पर डॉ. अनुपम त्यागी, महेंद्र सिंह रावत, डॉ. गजराज सिंह, रामकिशन पाल, डॉ. भूपेंद्र कुमार, डॉ. नीलम आदि मौजूद थे।